Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करे – राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उमीदवार ऑनलाइन RSMSSB Pashu Parichar Syllabus in Hindi 2024 की तलाश कर रहे है। उमीदवारो की खोज इस लेख में पूरी होती है यहाँ पर हमने राजस्थान पशु परिचारक भर्ती का नया सिलेबस के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है।
नवीनतम सुचना – बोर्ड के दवरा जारी राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इस पेज में उपलब्ध करवा दिया है। उमीदवार जो की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वो सभी राजस्थान पशु परिचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देख सकते है और इसको पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते है। धन्यवाद
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए उमीदवारो को आवेदन हेतु 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया है। और इस भर्ती में कुल 5934 को सम्लित किया गया था जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद शामिल किये गए थे। इस परीक्षा के लिए 17 लाख से भी जयदा उमीदवारो ने आवेदन किया है।
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर उमीदवारो के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। जो भी उमीदवार पशु परिचर परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे है वो सभी RSMSSB Pashu Parichar Syllabus देख सकते है और अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर कर सकते है।
राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 को डाउनलोड करने के लिए हमने निचे पीडीऍफ़ का सीधा लिंक भी अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी राजस्थान पशु परिचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan Pashu Parichar Exam Pattern 2024
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 नंबरों के पूछे जाएंगे । और इसके लिए उमीदवारो को 3 घंटे का समय दिया गया है । आपका पेपर दो भागो में होगा जिसमे पहले भाग में राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्न व दूसरे भाग में पशुओ से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गयी है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा । उमीदवारो को न्यूनत्तम 40 प्रतिशत यानि 60 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ।
प्रश्न पत्र का भाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
भाग- (अ) | 105 | 105 |
भाग- (ब) | 45 | 45 |
कुल अंक | 150 | 150 |
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे |
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 in Hindi
भाग- (अ) भारांक: 70 प्रतिशत
प्रश्नों की संख्या: 105, पूर्णांक: 105
राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।
भाग- (ब) भारांक: 30 प्रतिशत
प्रश्नों की संख्या: 45, पूर्णांक: 45
पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग,
पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ,
पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 PDF Download
जो भी उमीदवार राजस्थान पशु परिचर सिलेबस डाउनलोड करना चाहते है उन्हें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में “Rajasthan Animal Attendant Syllabus” लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने स्क्रीन पर राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 पीडीएफ ओपन हो जायेगा। आप सिलेबस को जांच सकते है और पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 | Click Here |
Exam Date Notice | Click Here |
Pashu Paricharak Admit Card Download | Download Here |
राजस्थान पशु परिचर पिछले सालो के पेपर यहाँ से डाउनलोड करे | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
निष्कर्ष: इस लेख के माध्यम से हमने आपको Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। इस लेख के माध्यम से परीक्षार्थी राजस्थान पशु परिचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है। www.meraresults.in पर आने के लिए आपका बहुत बहुत आभार, हम उम्मीद करते है है की आपको इस लेख में सारी जानकारी मिल है।